Prabhu Ki Rasoi

प्रभु की रसोई की पहली रसोई ३ अक्टूबर,२०२० को सेक्टर ७५ के शनि मंदिर के पास में लगायी गयी थी। वास्तव में इस रसोई की शुरुवात के पीछे रोटीका बैंक मिशन (विस्तृत विवरण A mission to satisfy hunger during lock down पेज रेफर करे)के दौरान मिले लोगों के प्यार और सम्मान था। जिसने हमें प्रेरित किया की प्रत्येक शनिवार और रविवार को दोपहर का भोजन कराया जाय। प्रारम्भ में हम संयोजको ने निश्चय किया था कि प्रत्येक प्लेट के लिए १० रूपया शुल्क लिया जायेगा। साथ में यह भी निचित हुआ कि प्रथम दो रसोई में हम आपस में सहयोग करके भोजन का वितरण निशुल्क किया जायेगा , जो हमने किया भी।पर आगे की सभी रसोई में हमें लोगों का इतना प्यार और सहयोग मिला कि हमने अनवरत निशुल्क वितरण का निर्णय लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *